अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के घर गूंजेगी बेबी की किलकारी

अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के घर गूंजेगी बेबी की किलकारी

अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के घर गूंजेगी बेबी की किलकारी :

बॉलीवुड एक्टर अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल बहुत जल्द मम्मी पापा बनने वाले हैं, अप्रैल में है डिलेवरी डेट।

इसकी खुलाशा अथिया के पिता बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने की है। उनके मुताबिक बेबी का डिलेवरी डेट अप्रैल माह में हो सकती है।

बता दें कि अथिया ने कुछ सालों तक डेट करने के बाद जनवरी 2023 में भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की थी।

दोनों की शादी काफी प्राइवेट थी, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग और फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे।

अथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि उनकी बेटी अथिया और केएल राहुल (Athiya shetty/KL Rahul) का पहला बच्चा होने वाला है।

उन्होंने अप्रैल माह में बच्चे का जन्म होने को उम्मीद जताई है। उन्होंने हर्ष ब्यक्त करते हुए कहा कि पूरा परिवार काफी ज्यादा एक्साइटेड है।

उन्होंने कहा कि हम अप्रैल में अपने नाती या फिर नातिन से मिलने का इंतजार कर रहे हैं। इसको लेकर सबके चेहरे में खुशी झलक रही है।

अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के घर गूंजेगी बेबी की किलकारी यह सुन  कर  नाना बनने को लेकर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की खुशी सातवें आसमान पर हैं।

उनकी बेटी अथिया शेट्टी ने हाल ही में अनाउंस किया था कि वह मां बनने वाली हैं।

अथिया रियल लाइफ में काफी प्राइवेट पर्सन है, ऐसे में उन्होंने अभी तक फैंस को अपनी डिलीवरी डेट नहीं बताई थी।

आमतौर पर सेलिब्रिटी इन सभी बातों का खुलासा करने  से बचतें हैं पर उनके पिता सुनील शेट्टी  ने अपने इस ख़ुशी को बयां कर  इसका खुलासा कर दिया है।

इधर फैन्स भी सुनील शेट्टी के इस खुलासे के बाद बेबी के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया में तो बधाई देने का दौर शुरू हो चुका है ।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )