
Champions Trophy Semi Final 2025-इंडिया ने कंगारू टीम को चार विकेट से दी पटकनी
Champions Trophy Semi Final 2025-इंडिया ने कंगारू टीम को चार विकेट से दी पटकनी –
Cricket Score Today, IND vs AUS Champions Trophy Semi Final 2025:
चैंपियंस ट्रॉफी के पहला सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला गया।
इस मैच में भारत ने चार विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच में विराट कोहली ने 98 गेंद में 84 रन की पारी खेली।
जबकि श्रेयस अय्यर ने 62 बॉल में 45 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। भारत टीम के विकेट कीपर लोकेश राहुल ने छक्का मारकर मैच को जीता दिया।
लोकेश राहुल ने 34 गेंद में नाबाद 42 रन की निर्णायक पारी खेली। उन्होंने 2 चौका एवं 2 छक्के लगाये।
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मिथ के 96 गेंदों पर 73 रन और एलेक्स कैरी के 57 गेंदों पर 61 रनों की मदद से 49.3 ओवर में 264 रन बनाए।
भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले।
वहीं, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली। जब कैरी खेल रहे थे तो लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 300 के करीब स्कोर खड़ा कर लेगा, लेकिन भारतीय गेंदबाज वापसी करने में सफल रहे। ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी।
ऑस्ट्रेलिया टीम –
टी. हेड- 39 रन
सी॰ कोनोली- 0 रन
एस. स्मिथ(C)- 73
एम लाबुषाणया- 29 रन
जे इंगलिस(Wk)- 11 रन
ए केरी – 61 रन
जी. मैक्सवेल- 7 5 रन
बी द्वार्शुईस- 19 रन
ए. ज़म्पा- 7 रन
एन० एलिस- 10 रन
टी० सांघा – 1 रन की पारी खेली।
इंडिया गेंदबाज –
एम. शमी 3 विकेट, हार्दिक पांड्या एक विकेट , वरुण चक्रवर्ती 2 विकेट, अक्षर पटेल पटेल 1 विकेट, रविंद्र जडेजा 2 विकेट लिए।