झारखंड: पटाखे की थोक दुकान में आग लगने से तीन बच्चे समेत पांच लोग जिंदा जले

झारखंड: पटाखे की थोक दुकान में आग लगने से तीन बच्चे समेत पांच लोग जिंदा जले

झारखंड: पटाखे की थोक दुकान में आग लगने से तीन बच्चे समेत पांच लोग जिंदा जले

Jharkhand/patakhe dukan me lagi aag:
झारखंड के गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना बाजार में पटाखे की थोक दुकान में आग लगने से तीन बच्चों समेत पांच लोग जिंदा जल गए।

मृतकों में दुकानदार 45 वर्षीय कुश कुमार के अलावा गोदरमाना निवासी बंटी केसरी के दो पुत्र 10 वर्षीय अमन केशरी व आठ वर्षीय भोला केशरी, बूढ़ा परास की 15 वर्षीय किशोरी सुशीला केरकेट्टा और भंडरिया के नौका गांव निवासी कारोबारी अजित केशरी शामिल हैं।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए छत्तीसगढ़ के समीपवर्ती रामानुजगंज अस्पताल भेज दिया।

बताया गया कि यह दर्दनाक घटना उस वक्त हुई जब खरीदारी करने पहुंचे लोग पटाखे की क्वालिटी घटिया होने की बात कहकर उसे जलाकर टेस्ट कर रहे थे।

 

मृतक दुकानदार कुश कुमार ने 10 दिन पहले ही पटाखा की होलसेल दुकान खोली थी। सोमवार को पटाखे खरीदने पहुंचे लोगों ने दुकानदार से कहा कि उनके पटाखों की क्वालिटी ठीक नहीं है।

इस पर दुकानदार ने पटाखे फोड़कर जांच करने को कहा। इसके बाद लोग कुछ पटाखों को दुकान के बाहर फोड़कर जांच करने लगे।

इसी दौरान फोड़ रहे पटाखों की चिंगारी बाहर बिक्री के लिए रखे गए पटाखों पर आ गिरी। जिससे बाहर रखे सभी पटाखों विस्फोट करने लगे।

इन पटाखों से निकली चिंगारी गोदाम में रखे गए पटाखों पर जा गिरी और देखते ही देखते गोदाम में रखे पटाखे विस्फोट करने लगे। आग लगने के बाद वहां मौजूद दुकानदार सहित अन्य लोग बचने के लिए पटाखा गोदाम के अंदर जाकर घुस गए और शटर को बंद कर दिया।

चूंकि, गोदाम में दूसरा दरवाजा नहीं था, इसलिए गोदाम में रखे पटाखों में आग लगने से बारूदी धुआं फैल गया। वहां रखे धान के भूसे भी जलने लगे।

आग और बारूदी धुएं के कारण अंदर छिपे दुकानदार, कारोबारी समेत तीन बच्चों की दम घुटने मौत हो गई।

 

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।

इधर घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रोहित रंजन सिंह घटनास्थल पहुंचे। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रशासन से दमकल की मदद मांगी। उसके बाद छतीसगढ़ से दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया।

आग बुझाने के बाद जेसीबी की मदद से गोदाम की दीवार दो तरफ से तोड़कर अंदर फंसे दुकानदार, बच्चे और कारोबारी को बाहर निकाला गया।

बुरी तरह झुलस जाने के कारण उनलोगों ने दम तोड़ दिया था।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 5 लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मरांग बुरु से दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करने और शोकाकुल परिवार को दुख की इस विकट घड़ी में सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

साथ ही जिला प्रशासन को मामले की जांच का आदेश दिया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )