
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में टूटा रिकॉर्ड-न्यूजीलैंड फाइनल में
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में टूटा रिकॉर्ड-न्यूजीलैंड फाइनल में :
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 :
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड टूट गया।
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए इस सेमीफाइनल में दोनों ही टीमों की ओर से रनों की बरसात हुई।
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र के 108 और केन विलियम्स के 102 तूफानी शतकों के बदौलत न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में पहुंची।
अब चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और कवियों के बीच रविवार को दुबई में होगा।
चैंपियन्स ट्रॉफी में भारत पांच बार तो न्यूजीलैंड की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है।
कीवी टीम इससे पहले 2000 में और 2009 में फाइनल में पहुंची थी। दोनों टीमें पिछली बार 2000 में आमने सामने भिड़ी थी।
केन्या में खेले गए 2000 के चैंपियन्स ट्रॉफी के इस फाइनल मुकाबले में कवियों ने इंडिया टीम को चार विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था।
अब 25 साल बाद जब दोनों आमने सामने होंगी तो देखना होगा कि इस बार किसके सार चैंपियन्स ट्रॉफी का खिताब सजेगा।
आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी का सबसे बड़ा रनों का रिकॉर्ड टूटा –
बुधवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 362 रन बनाकर इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
इससे पूर्व 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट के नुकसान पर 356 रनों का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था।
केवी टीम ने अंतिम 10 ओवर में जोड़े 112 रन –
दूसरे सेमीफाइनल में रचिन और विलियम्सन के अलावा न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद 49 रन और डेरिल मिचेल ने 49 ने बनाया।
दोनों ही खिलाड़ियों ने पांचवें विकेट के लिए 30 गेंद में 57 रन बनाये। दोनों की तूफानी पारी के बदौलत केवी टीम ने अंतिम 10 ओवर में 112 रन जोड़े।
9 विकेट पर 312 रन ही बना पाई दक्षिण अफ्रीका टीम –
363 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम नौ विकेट पर 312 रन ही बना सकी।
द. अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने 67 गेंद नाबाद 100 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
ग्रुप चरण में अजेय रहने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम की ओर से कप्तान बावुमा ने 56 रह और रॉसी ने 69 की पारी खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 105 रन जोड़े।
लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद टीम की ओर से कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई।
टीम की ओर से डेविड मिलर अंत तक अकेले डटे रहे, पर टीम को जीत नहीं दिलाने में सफल नहीं हुए।
मिचेल सेंटनर और लुंगी एंगीडी ने चटकाए 3-3 विकेट –
इस मैच में न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर ने तीन और ग्लेन फिलिप्स और हेनरी ने दो-दो विकेट चटकाए।
वहीं दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एंगीडी ने तीन, कैगिसो रबाडा ने एक मेडन ओवर के साथ 2 और वियान मुल्दर को एक विकेट मिला।