Movie Chhava: सभी रिकॉर्ड तोड़ने की राह में निकल पड़ा है ‘छावा’ – 21 दिन में ही छू चुका है 500 करोड़ का आंकड़ा

Movie Chhava: सभी रिकॉर्ड तोड़ने की राह में निकल पड़ा है ‘छावा’ – 21 दिन में ही छू चुका है 500 करोड़ का आंकड़ा

Movie Chhava: सभी रिकॉर्ड तोड़ने की राह में निकल पड़ा है ‘छावा’ – 21 दिन में ही छू चुका है 500 करोड़ का आंकड़ा

आज रिलीज होगा फ़िल्म छावा का तेलगु वर्जन –

Box office collection:
14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म छावा (Movie Chhava) ने कमाई के मामले कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज कर चुका है।

भारतीय सिनेमाघरों में 21वें दिन भी विक्की कौशल की फ़िल्म छावा का प्रदर्शन जारी है। फिल्म ने कमाई के मामले में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

अब तक छावा 5 करोड़ 35 लाख रुपये कमा लिया है। जबकि बॉक्स ऑफिस पर फ़िल्म ने अब तक कुल 483.40 करोड़ रुपये मा कलेक्शन कर लिया है।

शुक्रवार को फ़िल्म छावा तेलगु वर्जन भी रिलीज होगी। इससे फ़िल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है।

 

लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी छावा ने 21 वें दिन सुबह और दोपहर के शोज को मिलाकर 500 करोड़ की कमाई की।

ओपनिंग डे पर ही इस मूवी ने 31 करोड़ की ऐतिहासिक कमाई की थी। जबकि पहले वीक में छावा मूवी (Movie Chhava) ने 219.25 करोड़ और दूसरे वीक में 180.25 करोड़ कमाए थे।

 

इस ऐतिहासिक फ़िल्म छावा की कहानी मराठा साम्राज्य के सम्मानित दूसरे सम्राट संभाजी महाराज के जीवन और संघर्षों के इर्द-गिर्द घूमती है।

यह फ़िल्म की कहानी सम्राट संभाजी महाराज ने जब मुगल सम्राट औरंगजेब का सामना करते थे, उस घटना पर आधारित है।

छावा फ़िल्म में लक्ष्मण उतेकर की ओर से निर्देशित, फिल्म छावा में रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई, अक्षय खन्ना ने मुगल सम्राट औरंगजेब, आशुतोष राणा ने सरसेनापति हंबीराव मोहिते, आशुतोष राणा ने सरसेनापति हंबीराव मोहिते, नील भूपलम ने राजकुमार अकबर, दिव्या दत्ता ने सोयराबाई और डायना पेंटी को जीनत-उन-निसा बेगम की भूमिका निभाई है।

इधर इस फ़िल्म का मांग देशभर के सिनेमाघरों में काफी तेजी से हो रही है। हर कोई फ़िल्म को देखने को बेताब नजर आ रहे हैं।

कई फैन्स ने तो छावा मूवी को 3, 4 बार देख चुका है। इसके बाद भी और देखने को उत्सुक है। देशभर में इस फ़िल्म की काफी तारीफ हो रही है।

गौरतलब है कि फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, संतोष जुवेकर सिंह, डायना पेंटी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

साथ ही औरंगजेब के रोल में अक्षय खन्ना और कवि कलश के रोल में विनीत कुमार नजर आए हैं।

फिल्म की कहानी मराठा वीर योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। फिल्म और एक्टर्स की एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आई है

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )