
भारत बनाम बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी 2025।
भारत बनाम बांग्लादेश चैंपियंस ट्रोफ़ी 2025 : भारतीय टीम के सामने नतमस्तक हुई बांग्लादेशी टीम, पहले ही मैच में 6 विकेट से जीता भारत
भारत बनाम बांग्लादेश चैंपियंस ट्रोफ़ी 2025 (icc champions trophy 2025)की शुरुआत इंडिया टीम ने गुरुवार को धमाकेदार प्रदर्शन के साथ की है। भारत बनाम बांग्लादेश चैंपियंस ट्रोफ़ी 2025 (icc champions trophy 2025))के दूसरे मैच में बांग्लादेशी टीम इंडिया टीम के सामने नतमस्तक होती हुई नजर आई। इस मैच में मो समी की घातक गेंदबाजी (10 ओवर, 53 रन, 5 विकेट) और शुभन गिल की शानदार बल्लेबाजी (101 रन नाबाद) के बदौलत भारतीय टीम(india team) ने इस मैच में बांग्लादेश की टीम को 6 विकेट से पटकनी दी है। इस मैच में बांग्लादेश टीम के कप्तान शांतो ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम पहले ही ओवर से लड़खड़ाती हुई नजर आई। अपनी पारी के पहले ही ओवर में बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज सौम्या सरकार शून्य रन पर आउट हुए। वे भारतीय गेंदबाज मो समी के पहले ही ओवर में उनका शिकार बने। बांग्लादेश की ओर से एकमात्र सफल बल्लेबाज तौहीद होरीडॉय रहा। जिन्होंने 118 गेंदों में 6 चौका एवं 2 छक्के की मदद से शानदार 100 रनों की शतकीय पारी खेली। वे 100 रन पर हर्षित राणा का शिकार बने। वहीं बांग्लादेश की ओर से जोकेर अली ने अर्द्ध शतकीय पारी खेलते हुए 114 गेंदों में चार चौके की मदद से 68 रन बनाकर टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाने में सफल रहे। बांग्लादेश की टीम 49.9 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 228 रन ही बना सकी।
बांग्लादेश के आधे बल्लेबाजों ने नहीं खोल पाया खाता:
पहले बल्लेबाजी कर रहे बांग्लादेश के खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों के सामने पहले ओवर से ही संघर्ष करते हुए नजर आए। भारत बनाम बांग्लादेश चैंपियंस ट्रोफ़ी 2025(icc champions trophy 2025) के इस दूसरे मैच में बांग्लादेश के आधे यानी पांच बल्लेबाज ऐसे रहे, जिन्होंने खाता भी नहीं खोल सका। बांग्लादेश टीम की ओर से सौम्या सरकार, कैप्टन शांतो, मुश्फिकुर रहीम, तंजीम हसन शाकिब और मुस्तफिजुर ने खाता भी नहीं खोल सका। वहीं तांजिद हसन 25 रन, मेहंदी हसन मिराज 5 रन, राशिद हुसैन 18 रन एवं तास्किन अहमद ने 3 रनों की पारी खेली।
इंडिया टीम की कर से सबसे सफल गेंदबाज मो समी रहे। जिन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 53 रन देकर 5 किकेट चटके। वहीं हर्षित राणा ने 7.4 ओवर में मात्र 31 रन देकर तीन विकेट और अक्षर पटेल ने 9 ओवर में एक मेडम ओवर के साथ 43 रन देकर 2 विकेट लिया। हालांकि हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिला।
इस मैच में इंडिया टीम की ओर से भारतीय बल्लेबाज शुभमान गिल ने 129 गेंद पर 9 चौके एवं 2 छक्के की मदद से शानदार 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। जबकि विकेटकीपर लोकेश राहुल ने 47 गेंद पर 2 छक्के व एक चौके की मदद से 41 रनों की नाबाद पारी खेली। इस मैच में 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय टीम के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने धमाकेदार शुरुआत दी।
रोहित शर्मा ने मात्र 36 गेंद पर 7 चौके की मदद से 41 रनों की शानदार पारी खेली। के 41 रन की निजी स्कोर पर तास्किन अहमद का शिकार बने। भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली ने 38 गेंद पर एक चौके की मदद से 22 रन, श्रेयस अय्यर ने 17 गेंद पर 2 चौके की मदद से 15 रन, अक्षर पटेल ने 12 गेंदों में एक चौके की मदद से आठ रनों की पारी खेली। भारत ने इस मैच में 46.3 ओवर में चार विकेट के मैच जीत लिया। भारत ने इस मैच में 44 ओवर में 231 रन बनाते हुए शानदार जीत दर्ज की।
बांग्लादेश टीम की ओर से एक मात्र सफल गेंदबाज राशिद होसैन रहे। जिन्होंने 10 ओवर में 38 रन देकर दो विकेट चटके। वहीं तास्किन अहमद ने 9 ओवर में 36 रन देकर एक, और मस्ताफिजुर रहमान ने 9 ओवर में 62 रन देकर एक विकेट लिया।