जाने कैसा रहा है आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास- भारत का कितना बार रहा है दबदबा

जाने कैसा रहा है आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास- भारत का कितना बार रहा है दबदबा

जाने कैसा रहा है आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास- भारत का कितना बार रहा है दबदबा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी: 1998 में शुरू आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां संस्करण 2025 में समापन हुआ।

नौ बार हुए ट्रॉफी में भारत टीम का दबदबा रहा है। 2025 का फाइनल मुकाबला जितने के साथ भारत ने सबसे ज्यादा 3 बार खिताब अपने नाम किया।

जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार खिताब अपने नाम किया है। भारत भी एक बार श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता के साथ मिलाकर तीसरी बार चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया है।

इसके अलावा साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका (भारत के साथ संयुक्त विजेता), वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने 1-1 बार विजेता बना है।

साल 2017 में हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हरा कर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया था।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास –

पहला संस्करण: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरुआत सन 1998 में हुई थी। टूर्नामेंट का पहला संस्करण बांग्लादेश में खेला गया था। जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराया था।

दूसरा संस्करण: चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सीजन वर्ष 2000 में आयोजित हुआ था। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने खिताबी मुकाबले में भारत को चार विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया था।

तीसरा संस्करण:
चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा संस्करण 2002 में श्रीलंका में खेला गया था। इस संस्करण का फाइनल मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था। इसके बाद भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।

चौथा संस्करण: चौथे संस्करण में वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को दो विकेट से हराकर किताब अपने नाम किया था। यह टूर्नामेंट वर्ष 2004 में इंग्लैंड में हुई थी।

पांचवां संस्करण: चैंपियंस ट्रॉफी का पांचवा सीजन 2006 में भारत में हुआ था। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच आमना सामना हुआ था। जिसमें आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया था।

छठवां संस्करण: वर्ष 2009 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के छठवें संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से रौंदा था। यह टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में हुआ था। इस टूर्नामेंट की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया लगातार दो चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला एकलौता टीम बनने का गौरव प्राप्त किया था।

सातवां संस्करण: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सातवां मुकाबला वर्ष 2013 में इंग्लैंड में खेला गया था। इस संस्करण में भारत ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को पांच रनों से हराया था। इस संस्करण में भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे।

आठवां संस्करण: चैंपियंस ट्रॉफी का आठवां संस्करण इंग्लैंड में हुआ था। फ़ाइनल मुक़ाबले में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराकर पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

नौवां संस्करण: चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां संस्करण दुबई में हुआ। फ़ाइनल मुक़ाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा थे।

पांचवीं बार फाइनल में पहुंच चुकी है भारत-

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत पांचवी बार फ़ाइनल में पहुंची है। 2025 में हुए 9वें संस्करण के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची थी।

वहीं इंग्लैंड की टीम तीन बार फाइनल में पहुंची है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत एक बार संयुक्त चैंपियन मिलाकर कुल दो बार चैंपियन बनी है।

भारत 2008 में हुए चैंपियन ट्रॉफी के दूसरे सीजन में, 2002 में हुए तीसरे सीजन में, 2013 में हुए सातवें संस्करण में और आठवें संस्करण में फाइनल में पहुंची थी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )