बिहार  के करोड़पति डीटीओ-15 साल की नौकरी में बनाया करोड़ो की अकुत संपति

बिहार  के करोड़पति डीटीओ-15 साल की नौकरी में बनाया करोड़ो की अकुत संपति

करोड़पति डीटीओ: बिहार के नालंदा के डीटीओ अनिल कुमार दास के चार ठिकानों को एक साथ निगरानी विभाग की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने छापेमारी की।

छापामारी के दौरान पटना और दानापुर में डीटीओ के द्वारा अधिक संपत्ति पाया गया।

निगरानी विभाग की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने बिहारशरीफ के अंबेर चौक स्थित डीटीओ के सरकारी आवास, नालंदा के रसूरपुर रोड कार्यालय चौक स्थित उनके घर और पटना के रूपसपुर में रामजयपाल रोड स्थित संवर्धनी सोसाइटी के बी ब्लॉक स्थित फ्लैट नंबर 501 में एकसाथ धावा बोला और ताबड़तोड़ छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) की काली कमाई का खुलासा हुआ है। इस दौरान एक करोड़ रुपए मूल्य के जेवर और 1.5 करोड़ की जमीन के डीड बरामद किए गए। खुलाशा किया गया कि डीटीओ ने भ्रष्टाचार के जरिए अकूत संपत्ति जमा की थी।

इधर डीटीओ के ठिकानों पर छापेमारी से बिहार के अधिकारियों में हड़कंप मचा गया है।

निगरानी विभाग की स्पेशल विजिलेंस यूनिट द्वारा डीटीओ अनिल कुमार दास के ठिकानों को खंगाला गया तो कई चौंकाने वाले सबूत भी हाथ लगे।

डीटीओ ने अपनी पत्नी के नाम पर पटना में कई संपत्ति बनायी है। पटना में दोनों के नाम पर मकान-फ्लैट, विभिन्न बैंकों में खाते और बैंक एफडी में निवेश का पता चला है।

बताया गया कि डीटीओ अनिल कुमार दास के ऊपर करीब 15 साल से सरकारी सेवा के दौरान गलत तरीके से अकूत संपत्ति बनाने का आरोप था।

डीटीओ पर करीब 95 लाख रुपए गैरकानूनी और नाजायज तरीके से संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज हुआ था।

जिसके बाद तलाशी वारंट लेकर डीटीओ के ठिकानों को निगरानी टीम ने खंगाला। जब छापेमारी की गयी तो एफआइआर में दर्ज आरोप से कई अधिक संपत्ति के सबूत मिले हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )