भारत का गिरा दूसरा विकेट- एक रन बनाकर आउट हुए किंग कोहली

भारत का गिरा दूसरा विकेट- एक रन बनाकर आउट हुए किंग कोहली

IND vs NZ Live Score champions trophy 2025 Final cricket match score: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जा रहा है। 252 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया टीम को अच्छी शुरुआत मिली है। लेकिन अच्छी ओपनिंग साझेदारी के बीच भारत ने 108 रन में दूसरा विकेट खो दिया है।

भारत के किंग कोहली फाइनल मुकाबले में कुछ खास पारी नहीं खेल सके। उन्होंने मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वे मिचेल ब्रेसवेल के गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। वहीं शुभमान गिल 50 गेंद में 31 रन बनाकर मिचेल सैंटनर की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच दे बैठे।

हलांकि इस मैच में भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जितने की ओर कदम अपना मजबूत पकड़ बना ली है। समाचार लिखे जाने तक भारत ने 2 विकेट खोकर 21 ओवर में 113 रन बना लिए थे। भारत की ओर से भारतीय कप्तान तूफानी पारी खेल रहे हैं। उन्होंने मात्र 68 गेंद में 71 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। जबकि दूसरे छोर पर श्रेयस अय्यर 6 गेंद में 5 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

न्यूजीलैंड ने बनाए हैं 251 रन

इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 251 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक 61 रन की पारी खेली। उनके अलावा ऑलराउंडर रचिन ने 37, ब्रेसवेल ने 41 रन बनाए।

  • भारतीय टीम की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। पहले बैटिंग कर रही न्यूजीलैंड की टीम को सलामी बल्लेबाज विल यंग और रचिन रविंद्र ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 57 रन की साझेदारी हुई।

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए नाबाद 53 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से वरूण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिये। रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )