IPL 2025: कोहली के किले में दिल्ली कैपिटल्स की होगी अग्निपरीक्षा
IPL 2025:
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 अपने चरम पर है और आज का मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी जश्न से कम नहीं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला बैंगलोर के प्रतिष्ठित चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।
जहाँ विराट कोहली का नाम ही काफी है।
दिल्ली कैपिटल्स अपनी पिछली दो जीतों से हौसले के साथ मैदान में उतरेगी। दिल्ली की टीम ने बेहतरीन संतुलन दिखाया है।
वहीं RCB की टीम इस सीज़न में अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। विराट कोहली भले ही व्यक्तिगत रूप से शानदार फॉर्म में हैं।
लेकिन टीम को जीत की पटरी पर लौटाने के लिए उन्हें सिर्फ रन नहीं, रणनीति में भी दम दिखाना होगा।
चिन्नास्वामी की पिच और मौसम का मिज़ाज –
बैंगलोर का यह मैदान हमेशा से हाई-स्कोरिंग रहा है। छोटी बाउंड्रीज़ और तेज़ आउटफील्ड बल्लेबाज़ों के लिए स्वर्ग साबित होती हैं।
गेंदबाज़ों को खास रणनीति के साथ उतरना होगा, वर्ना मुकाबला एकतरफा भी हो सकता है। मौसम विभाग की माने तो आसमान साफ रहेगा और टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला कर सकती है।
फैंस की धड़कनें तेज़, मुकाबला रोचक
चिन्नास्वामी स्टेडियम एक बार फिर से ‘कोहली-कोहली’ के नारों से गूंजेगा। लेकिन दिल्ली की टीम इस शोर को चुप कराने की पूरी तैयारी के साथ उतरेगी। फैंस को एक बार फिर छक्कों-चौकों की बरसात और रोमांच की बरसात देखने को मिलने वाली है।