
विराट कोहली ODI में खेलेंगे 300वां मैच
विराट कोहली ODI में खेलेंगे 300वां मैच:
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (champions trophy 2025) में विराट कोहली ODI में खेलेंगे 300वां मैच (अंतरराष्ट्रीय मैच) ।
आज यानी दो मार्च को अब से कुछ देर बाद भारत का तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट (cricket) स्टेडियम में खेला जाएगा।
यहाँ विराट कोहली ट्रिपल सेंच्युरी यानी वनडे में 300वां मैच खेलेंगे।
पाकिस्तान (PAK) के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेलकर विराट कोहली (Virat Kohli) अपने शानदार लय में नजर आ रहे हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मार्च को खेले जाने वाले मुकाबले में स्टेडियम में उतरते ही किंग कोहली एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे और अपना 300वां
वनडे (ODI) मैच खेलेंगे।
300वां वनडे (ODI) मैच खेलने वाले भारतीय क्रोकेटर की सूची में विराट कोहली का स्थान सातवां होगा।
जानकारी के अनुसार उनके मैच देखने विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा और भाई भी दुबई पहुंच रहे हैं। वे भी किंग कोहली के इस ऐतिहासिक मैच का गवाह बनना चाहते हैं।
बता दें कि सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम दर्ज है।
उन्होंने क्रिकेट करियर में 463 वनडे मैच खेले हैं। इसके बाद दूसरे नंबर कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी का नाम शामिल हैं, उन्होंने कुल 347 वनडे मैच खेले हैं।
विराट कोहली से पहले अब तक सचिन तेंदुलकर ने 463 मैच, महेंद्र सिंह धौनी ने 347 मैच, राहुल द्रविड़ ने 340 मैच, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 334 मैच, सौरभ गांगुली ने 308 मैच और युवराज सिंह ने 301 मैच खेल चुके हैं।
14000 बना चुके हैं किंग कोहली
विराट कोहली (virat kohli) ने वनडे में 14000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले के दौरान हासिल की थी।
उन्होंने 299 मैच में 14,085 रन बना चुके हैं। उनका औसत 58.20 है।
विराट कोहली दुनिया के ऐसे तीसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे में 14000 रन बनाए हैं।
उनसे पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा वनडे में 14000 रन बना चुके हैं।
इधर फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली अपने इस 300 वा मैच में विराट पारी खेलेंगे।