
बिहार सरकार ने पेश किया 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ का बजट
बिहार सरकार ने पेश किया 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ का बजट –
बिहार बजट 2025 (Bihar Budget 2025): बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने साल 2025-26 का बजट पेश किया।
इस बार बिहार सरकार ने पेश किया 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ का बजट, वित्त मंत्री सह डिप्टी सीएम ने बजट पेश करते हुए बजट को अब आज तक के बिहार का सबसे बड़ा बजट बताया है।
उन्होंने बताया कि साल 2025-26 के लिए कुल 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ का बजट पेश किया गया है।
2024-25 के बजट से 38 हजार करोड़ का ज्यादा है इस साल का बजट –
साल 2025-26 के लिए पेश किया गया बजट साल 2024-25 के बजट से 38 हजार करोड़ ज्यादा है।
डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार पूरे राज्य के प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज बनाएगी।
इससे किसानों को अपनी फसलों को स्टोर करने में काफी राहत मिलेगी। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि बिहार में बाजार समितियों की स्थापना के लिए सरकार 1289 करोड़ रुपये खर्च करेगी। सरकार इस साल से किसानों से एमएसपी पर जैसे धान खरीदती है।
वैसे ही अरहर दाल और मूंग खरीदेगी। वित्त मंत्री ने नई खाद्य प्रसंस्करण कानून लाने का भी एलान किया है।
जाने बजट में किन्हें क्या मिला –
• स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना – 1000 करोड़ रुपये
• समाज कल्याण विभाग- 13,368 करोड़
• ऊर्जा विभाग- 13,484 करोड़
• ग्रामीण सड़क- 15,000 करोड़
• स्वास्थ्य विभाग – 20,335
• शिक्षा विभाग – 60,964
•पंचायती राज निकाय के लिए- 4012 करोड़ रुपये
• नगर निकाय के लिए- 2160 करोड़ रुपये
• ST-SC के लिए- 1735 करोड़ रुपये
• राज्य सरकार कन्या विवाह मंडप का निर्माण कराएगी।
• गृह विभाग के लिए 17 हजार करोड़ अलॉट
• अरहर और मूंग को एमएसपी पर खरीदेगी सरकार
• राज्य के सभी बस स्टैंड को आधुनिक तरीके से विकसित किया जाएगा
• पटना में महिलाओं के लिए चलंत जिम खुलेगा।
•सब्जी उत्पादन समिति का गठन।
• कन्या मंडप में गरीब लड़कियों की शादी कराई जाएगी।
•शहरों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे।
• सुधा की तर्ज पर सरकारी आउटलेट खुलेंगे।
• हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज की स्थापना होगी।
• अनमंडल के लिए रेफरल अस्पताल बनेंगे
•कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनेंगे।
• बेगूसराय में कैंसर अस्पताल बनेगा।
• बड़े शहरों में शुरू होगी पिंक बस सेवा
• SC-ST प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति दोगुनी हुई
•तीन महीने में शुरू होगा पूर्णिया एयरपोर्ट
• भागलपुर, सहरसा, मुगेर, बीरपुर, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर,मधुबनी में एयरपोर्ट बनेगा।