बिहार में शराब बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला-गांव में तनाव
बिहार में शराब बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला-गांव में तनाव
पटना पुलिस पर हमला:
बिहार के पटना के रानी तालाब थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापे मारने गई पुलिस जवानों पर हमला किये जाने की सूचना है।
शराब कारोबारियों के इस हमले में एक पुलिस जवानों के घायल होने एवं दो वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह पुलिस राघोपुर मुसहरी गांव में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची थी।
पुलिस को गांव पहुंचा देख शराब तस्कर उग्र हो गए और पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। जबकि दो वाहनों क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद गांव में तनाव –
इधर घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। घटना से निपटने के लिए बिक्रम और दुल्हिन बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण करने के प्रयास में जुटी हुई है।
हालात को काबू में करने के लिए डीएसपी समेत तीन थानों की पुलिस गांव में तैनात किया गया है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी होने की सूचना नहीं मिली थी। हालांकि पुलिस घटना की स्थिति पर नजरें जमाई हुई है