देवों संग होली:फाल्गुन एकादशी पर जमकर उड़ा अबीर-गुलाल

देवों संग होली:फाल्गुन एकादशी पर जमकर उड़ा अबीर-गुलाल

देवों संग होली:फाल्गुन एकादशी पर जमकर उड़ा अबीर-गुलाल
Holi 2025:
होली आने में अभी चंद रोज बाकी है, लेकिन सोमवार को फाल्गुन एकादशी के साथ ही पर्व की दस्तक हुई।

फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी पर मंदिरों में अबीर-गुलाल उड़ा तो जमकर भक्तों के बीच अबीर-गुलाल एवं फूलों की होली भी खेली गई।

इन दौरान देश के विभिन्न मंदिरों में रंगभरी एकादशी पर उत्सव की धूम रही। फाल्गुन एकादशी को लेकर आकर्षक तरीके से मूर्तियों और मंदिरों को सजाया गया। साथ ही कान्हा के संग रंग खेलकर भक्त भी मगन हुए।

फाल्गुन एकादशी के मौके पर स्टेट बैंक रोड स्थित निर्माणाधीन श्याम मंदिर परिसर में उत्सव का आयोजन किया गया। मौके पर बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया और भजन कीर्तन का आयोजन हुआ।

एकादशी के मौके पर श्रद्धालुओं ने बाबा को गुलाल और अबीर अर्पण करते हुए होली की शुरुआत करते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाया। इस दौरान पूरा माहौल श्याममय हो गया था।

13 को होलिका दहन- 15 को होली

बताया गया कि 10 मार्च एकादशी तिथि को भद्रा प्रातः 9:20 बजे तक रहेगी। ऐसे में सुबह के 9:20 बजे के बाद ढाल थापना शुभ रहेगा।

13 मार्च को भद्रा रात्रि 10:37 बजे तक है। इसलिए होलिका दहन 13 मार्च की रात 10:37 के बाद होगा एवं डंडा पूजन प्रातः 8:00 बजे से प्रारम्भ होगा।

14 मार्च को दोपहर 12:37 बजे तक पूर्णिमा तिथि है। ऐसे में 14 मार्च को को रंगोंत्सव नहीं होगा। 15 मार्च को धूलि मंदन एवं रंगोत्सव मनाया जायेगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )