बेटियों का धर्मांतरण कराने वालों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान करेगी मध्य प्रदेश सरकार

बेटियों का धर्मांतरण कराने वालों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान करेगी मध्य प्रदेश सरकार

बेटियों का धर्मांतरण कराने वालों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान करेगी मध्य प्रदेश सरकार –

मध्य प्रदेश सरकार:
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में लाड़ली बहना राशि अंतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उपस्थित थे।

उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महिला दिवस की सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी। मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने बेटियों के धर्मांतरण कराने वाले दोषियों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान करने जा रही है।

सरकार के इस फैसले के बाद बहला-फुसला कर या फिर डरा-धमका कर, किसी भी तरीके से बेटियों के धर्मांतरण कराने वालों की अब खैर नहीं।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणा करते हुए कहा कि मासूम बेटियों के साथ दुराचार के दोषियों को फांसी की सजा के प्रावधान लागू है।

अब राज्य में धर्मांतरण के दोषियों को भी फांसी की सजा का प्रावधान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में मासूम बेटियों के साथ दुराचार पर दोषी को फांसी की सजा का प्रावधान किया गया है।

भाजपा की सरकार बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए गंभीर है। किसी भी कीमत पर बहन-बेटियों के किसी भी तरह का दुराचार बर्दाश्त नहीं की जाएगा।

उन्होंने कहा कि बहला फुसला कर बेटियों का धर्मांतरण कराने पर रोक लगाने के लिए सरकार गंभीर है।

राज्य सरकार द्वारा धर्मांतरण कराए जाने पर भी धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के माध्यम से फांसी की सजा का प्रावधान किया जा रहा है।

मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने संकल्प लिया है कि समाज की इन कुरीतियों के खिलाफ सरकार कठोरता से पेश आएगी। मौके पर लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य उपस्थित थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )