
हाथो से लिखा गया 100 पेज का अनोखा बजट पेश कर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रचा इतिहास
हाथो से लिखा गया 100 पेज का अनोखा बजट पेश कर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रचा इतिहास :
Handwritten Budget: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने हाथों से लिखा गया 100 पेज का बजट पेश कर इतिहास रचा है।
चार मार्च दिन सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए 1.65 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया।
जिसकी चर्चा देशभर में तेजी से हो रही है। जानकारी के अनुसार आज तक सभी राज्य में कंप्यूटराइज्ड बजट पेश किया गया है।
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी देश के पहले ऐसे वित्त मंत्री बने जिन्होंने खुद की हैंडराइटिंग में लिखा बजट पेश किया।
उनके द्वारा पेश किया गया वार्षिक बजट पेश 100 पेज का है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसे परंपरा और मौलिकता की नई मिसाल बताया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी रायपुर के कलेक्टर रह चुके हैं। केवल 22 साल की उम्र में वो आईएएस अधिकारी बन गए थे।
उन्होंने अपनी पहली कोशिश में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी और रायपुर के कलेक्टर बने थे।
Handwritten Budget: वित्त मंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया –
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स नेटवर्क के एक्स में हस्तलिखित बजट की तस्वीरें शेयर की हैं।
उन्होंने एक्स में लिखा, “छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक पहल, आज विधानसभा में राज्य का पहला हस्तलिखित बजट पेश किया,100 पृष्ठों का यह बजट परंपरा और मौलिकता की नई मिसाल है।”
सोशल मीडिया में खूब हो रही है हस्तलिखित बजट (Handwritten Budget) की सराहना –
वित्त मंत्री ओपी चौधरी के हस्त लिखित बजट की सोशल मीडिया में खूब सराहना की जा रही है।
उनके सोशल मीडिया एक्स प्लेटफार्म में एक ब्यक्ति ने उनकी तारीफ में लिखा है, “आज के दिन को इतिहास के पन्नो में दर्ज कराने में आपकी मेहनत और लगन को सलाम है,”इस मेहनत के लिए आपको छ.ग. की जनमानस की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं”। वहीं एक अन्य ने लिखा है, “छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हस्तलिखित बजट पेश करना एक अनूठी और ऐतिहासिक पहल है। यह न केवल परंपरा और संस्कृति को सम्मान देता है, बल्कि राज्य की मौलिकता को भी दर्शाता.”